ऑनलाइन हड़पे एक लाख 20 हजार पुलिसकर्मी ने तीन लोगों से, कैश मांगने पर धमकाया SP देहात ने

उत्तराखंड

राज्य में मित्र पुलिस की छवि को एक पुलिसकर्मी ने दागदार कर दिया। चकराता विधानसभा के सीमांत त्यूणी क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने तीन लोगों से अपने बैंक खाते में आनलाइन एक लाख बीस हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। उन्होंने विरोध जताया तो पुलिसकर्मी ने वर्दी का रौब दिखाते हुए जेल में डालने की धमकी दी। वहीं राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त डा. वीवीआरसी पुरुषोत्तम ने मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। खाते में रकम ट्रांसफर होने के बाद पुलिसकर्मी ने केंद्र संचालक को नकद पैसे देने से मना कर दिया। इसके बाद पुलिसकर्मी ने बीमा केंद्र के संचालक प्रीतम सिंह और कम्युनिकेशन सेंटर के संचालक मनीष क्षेत्री से नकद रकम देने की बात कहते हुए बैंक खाते में 35-35 हजार ट्रांसफर कराए। जिन पुलिस कर्मियों के कंधे पर आमजन की सुरक्षा का जिम्मा है जब वही ठगी करने लगेंगे तो लोग किस पर भरोसा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *