कांग्रेस उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव अभियान का शंखनाद पांच न्याय गारंटी के साथ करेगी। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की शनिवार को लोकसभा चुनाव के संबंध में वर्चुअल बैठक हुई। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी सीटों पर जीत के लिए कार्यकर्ताओं को पूरे उत्साह के साथ काम करना होगा। प्रदेश के पदाधिकारी और वरिष्ठ नेता भी इन गारंटी को लेकर मतदाताओं के बीच जाएंगे। उन्होंने कहा कि समन्वयकों और पदाधिकारियों की आवश्यकताओं की पूर्ति शीघ्र की जाएगी। केंद्र व राज्य की सरकारों के जनविरोधी कार्यों से जनता में असंतोष है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन व प्रशासन मथुरादत्त जोशी, प्रदेश अध्यक्ष के इंटरनेट मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह, वार रूम के अध्यक्ष नवीन जोशी, सह अध्यक्ष गोपाल सिंह गडिय़ा, आशीष नौटियाल भी उपस्थित रहे। बैठक में चुनाव में कांग्रेस के अनुकूल वातावरण तैयार करने पर बल दिया गया।
