आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध नशा और मादक पदार्थों की तस्करी तथा अवैध धन की रोकथाम हेतु प्रभावी चैकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सेलाकुई पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पता चला है कि दोनों बरेली के निवासी हैं और जल्दी पैसा कमाने के लालच में उनके द्वारा अवैध मादक पदार्थो की अलग-अलग स्थानों पर तस्करी की जाती है। जहां पर उन्हें मादक पदार्थो के मुंह मांगे दाम मिल जाते हैं। जिससे उन्हें काफी मुनाफा हो जाता है।
