उत्तराखंड हॉकी खिलाड़ी बॉबी सिंह धामी का चयन ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चयनित सीनियर भारतीय हॉकी टीम में किया गया है। दरअसल, हॉकी इंडिया ने सोमवार को ओलंपिक की तैयारी के लिए 27 सदस्यी टीम का चयन ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए किया है। बॉबी के कोच और वर्तमान में प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी नैनीताल वरुण बेलवाल ने बताया कि बॉबी को पेरिस ओलंपिक के संभावित खिलाड़ियों में शामिल किया गया है। इसके बाद जून 2017 से बॉबी साई ट्रेनिंग सेंटर सोनीपत आ गए थे।
