भाजपा प्रदेश कार्यालय में सोमवार को लोकसभा चुनाव प्रबंधन की बैठक हुई थी। बैठक के दौरान चुनाव प्रचार में तेजी लाने के साथ ही हर वर्ग से संपर्क के निर्देश दिए गए। धामी सरकार के दो साल पूरे होने, अगले माह छह अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर भी निर्णय लिया गया। मंगलवार को यह सूची केंद्रीय नेतृत्व को भेज दी जाएगी। राष्ट्रपति ने इस पर अपनी सहमति दे दी। इसे देखने के लिए एक समिति का गठन किया गया है।
