भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रहे डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का टिकट काटकर बड़ा झटका दिया है। दो बार हरिद्वार का सांसद रहने के बाद इस बार भाजपा ने निशंक का टिकट काटा है। बीते दिनों पहले ही त्रिवेंद्र रावत ने हरिद्वार पहुंचकर साधु-संतों से मुलाकात कर जीत का आशीर्वाद मांगा था। बताते चलें निशंक दो बार सांसद रहने के अलावा राज्य के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और विधायक भी रह चुके हैं। हरिद्वार से टिकट कटने से फिलहाल उस पर ब्रेक लग गया है। आशंका ये भी जताई जा रही है कि निशंक को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक रमेश पोखरियाल निशंक को जल्द ही उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष की कमान सौंपी जा सकती है। पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद रहने के बाद भाजपा के तेजतर्रार नेता निशंक पर भाजपा नए प्रयोग कर सकती है। इसका एक कारण ये भी है कि निशंक का प्रबंध काफी मजबूत माना जाता है. ऐसे में पार्टी हाईकमान संगठन की कमान उन्हें देने पर विचार कर सकती है।
