अंकिता भंडारी आन्दोलन से चर्चा में आये पत्रकार आशुतोष नेगी ने लोकसभा चुनाव में ताल ठोक दी है। आशुतोष नेगी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उत्तराखंड क्रान्ति दल से सांसद प्रत्याशी के रूप में वो लोकसभा चुनाव में चुनाव लड़ेंगे। पौड़ी के पयासू गांव के रहने वाले राजेश राजा कोली ने जागो उत्तराखंड के सम्पादक आशुतोष नेगी, दीप मैठाणी और एक अन्य पत्रकार के खिलाफ SC-ST एक्ट में मुकदमा कराया था। दीप मैठाणी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था जिसके बाद मंगलवार 5 मार्च को पौड़ी पुलिस ने श्रीनगर आरटीओ ऑफिस के बाहर से आशुतोष नेगी को गिरफ्तार किया था।
