10 मई 2024 को श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने हैं। रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ हाईवे पर यात्रा में बेहतर यातायात व्यवस्था और सुरक्षा के लिए CCTV कैमरे भी लगाये जा रहे हैं। केदारनाथ यात्रा में बेहतर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के संचालन के लिए रुद्रप्रयाग पुलिस ने कमर कस दी है। केदारनाथ यात्रा से एक सप्ताह पहले सभी व्यवस्थाएं पूरी किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। नए बन रहे हाईवे पर कुंड से अलग अलग जगहों पर गौरीकुंड तक 50 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। पुलिस अधीक्षक डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि कैमरे लगाने के लिए जरूरी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
