टिहरी से बड़ी खबर सामने आ रही है। नरेंद्रनगर ब्लॉक के ग्राम हिंडोलाखाल में एक अज्ञात नेपाली मजदूर की हत्या कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह हिंडोलाखाल के ग्रामीणों ने सड़क किनारे एक अज्ञात शव पडे़ होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आस-पास के लोगों से जानकारी जुटाई। स्थानीय ठेकेदार जगत सिंह बीते शाम को पार्किंग निर्माण के लिए ऋषिकेश से अपने साथ दो नेपाली मूल के मजदूरों को लाया था। बताया जा रहा है देर रात दोनों मजदूरों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। घटना के बाद आरोपी श्रमिक शव को घर के बाहर सड़क पर फेंककर फरार हो गया। अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
