उत्तराखंड कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। एक और कांग्रेस नेता ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया है। जिसके बाद से पार्टी में हड़कंप मच गया है। इसी बीच बद्रीनाथ से मौजूदा विधायक राजेंद्र भंडारी ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। बद्रीनाथ से मौजूदा विधायक राजेंद्र भंडारी ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। उन्होंने दिल्ली बीजेपी दफ्तर में जॉइनिंग की। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, पौड़ी प्रत्याशी अनिल बलूनी भी मौजूद रहे।

