अल्मोड़ा पुलिस लाइन में अचानक गोली चलने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन मं सिपाही को अस्पताल ले जाया गया। अल्मोड़ा पुलिस लाइन में गोली लगने से एक सिपाही की मौत हो गई। पुलिस इसकी जांच में जुट गई है कि गोली गलती से चली थी या जानबूझकर कांस्टेबल ने इस घटना को अंजाम दिया। मिली जानकारी के मुताबिक बागेश्वर निवासी कांस्टेबल सुंदर शाही अल्मोड़ा पुलिस लाइन में तैनात थे। लेकिन इसके थोड़ी ही देर बाद मौके से गोली चलने की आवाज आई। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। घटना की जानकारी के बाद एसएसपी देवेंद्र पींचा और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम इसकी जांच कर रही है।
