उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत की पुत्रबहू अनुकृति गुसाईं रावत ने कल कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस को हर दिन एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। कांग्रेस नेता अनुकृति गुसाईं ने 16-03-2024 को व्यग्तिगत कारणों के चलते अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था। हरक सिंह रावत के लिए लोक सभा चुनाव 2024 कुछ अच्छा नहीं रहा है, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक की करीबी माने जाने वाली पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग लक्ष्मी राणा पहले ही इस्तीफा दे चुकी हैं। हरक सिंह रावत इस समय दिल्ली में हैं, पूछे जाने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ रावत ने मीडिया को बताया कि वो भी अगले दो – तीन दिनों में भविष्य की राजनीति तय कर लेंगे, गौरतलब है कि हरक सिंह रावत को उड़ीसा में विधानसभा और लोकसभा चुनाव में समन्वय बनाने के लिए पर्यवेक्षक बनाया गया है। दरअसल कांग्रेस हाईकमान द्वारा ओडिशा चुनाव के लिए पर्यवेक्षकों की तैनाती के आदेश जारी किए हैं। हरक सिंह रावत ने मीडिया को बताया कि उनकी अभी लगातार कांग्रेस नेतृत्व से बात हो रही है, और वो चुनाव लड़ने के उतने इच्छुक नहीं है। आपको बता दें कि हाल ही में हरक सिंह रावत के कई गैरकानूनी अड्डों पर ED की टीम ने छापा मारा था।
