उत्तराखंड की पौड़ी गढ़वाल सीट आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में सबसे हॉट सीट बन गई है। ऐसे में इस सीट पर सभी प्रत्याशियों को काफी मेहनत की आवश्यकता होती है। भाजपा के अनिल बलूनी दिल्ली में रहकर राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। जिस वजह से इस सीट पर दोनों की नजर भी रहेगी। गणेश गोदियाल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी, अनिल बलूनी को दिल्ली वाला बताकर बाहरी और स्थानीय का कार्ड खेलने का प्रयास कर रही है। पिछले चुनाव में गणेश गोदियाल पौड़ी के राठ क्षेत्र से लेकर पूरे पौड़ी और श्रीनगर गढ़वाल तक अपनी अलग छाप छोड़ने में कामयाब रहे। गोदियाल वर्तमान में हरीश रावत के करीबियों में शामिल नेता हैं, इससे पहले गोदियाल सतपाल महाराज के भी करीबी माने जाते रहे। ऐसे में जातिवाद कीटना रहेगा ये भी देखने वाली बात होगी। पौड़ी गढ़वाल सीट पर अंकिता भंडारी केस को लेकर भी सियासत इस समय गरमाई हुई है। जो कि BJP पार्टी के लिए चुनाव में मुश्किलें खड़ी कर सकता है।
