लोकसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान होगा। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर बार्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लोकसभा चुनाव के लिए आज तारीखों की घोषणा होगी इस से पहले प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसके साथ ही हर बार्डर पर अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई है। चुनाव में किसी भी तरह की तस्करी ना हो इसलिए पुलिस ने भी कमर कस ली है। खासकर प्रदेश के दो संवेदनशील जिलों हरिद्वार व देहरादून की सीमाओं पर सावधानी बरती जा रही है। इसके साथ ही सीमाओं पर ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है।
