उत्तराखंड कांग्रेस को एक और झटका लग गया है। विजयपाल सजवाण ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को अपना इस्तीफा भेज दिया है। टिहरी लोकसभा सीट पर कांग्रेस के लिए ये बड़ा झटका माना जा रहा है। अब बड़ा सवाल ये है कि जिस नेता के लिए टिकट मांगा जा रहा था उसके बीजेपी में संपर्क में होने की ख़बर प्रीतम सिंह जैसे सीनियर नेता को क्यों नहीं लगी? प्रीतम सिंह जिस नेता के लिए टिकट मांग रहे थे आखिर वो क्यों चुनाव से ठीक पहले पार्टी को अलविदा कह गए। फिलहाल विजयपाल सजवाण का जाना कांग्रेस की राजनीति में नई हलचल का सबब है।
