उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट ने ट्रांसपोर्ट कारोबारियों और चौपहिया वाहनों को लेकर बड़े फैसले लिए। उत्तराखंड स्वच्छ गतिशीलता परिवर्तन नीति 2024 को CM धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने आज मंजूरी दी। बैठक में, सीएनजी गाड़ी लेने पर 15 लाख रूपये या 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दिए जाने पर मंजूरी दी गयी। सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक राज्य सचिवालय में संपन्न हुई।
