हरिद्वार का लक्सर इलाका….यहां दहेजलोभी पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। पत्नी की हत्या करने के बाद वो फरार चल रहा था। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया। घटना के बाद से ही आरोपी पति पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए फरार चल रहा था। जिसमें बताया गया था कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी लक्सर कोतवाली क्षेत्र के गांव रामपुर रायघटी निवासी चमन के साथ की थी। वो उनकी बेटी को कम दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करता था। बहरहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
