गेहूं के खेत में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवक की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। बुधवार को नानकमत्ता में गेहूं के खेत में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। आस-पास से गुजर रहे लोगों ने शव को देखा और और इसकी जानकारी पुलिस को दी। युवक की मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। अब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पति की मौत की खबर के बाद से पत्नी अन्नु चंद बेसुध है।
