जीएमवीएन अपनी वेबसाइट पर कैब बुकिंग की सुविधा देने जा रहा है। तीर्थयात्री और पर्यटक गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) की वेबसाइट पर किफायती दामों पर कैब बुक कर सकेंगे। उत्तराखंड के प्रसिद्ध चारों धामों के कपाट खुलने की तिथि घोषित कर दी गई है। जीएमवीएन भी तीर्थ यात्रियों के लिए नई शुरुआत करने जा रहा है। अब श्रद्धालु जीएमवीएन की वेबसाइट पर कैब बुकिंग भी करा सकेंगे। जीएमवीएन की वेबसाइट पर कैब बुकिंग करने पर अन्य ट्रेवल कंपनियों की तर्ज पर लोकेशन पर कैब पहुंचेगी। सेवा शुरू करने के लिए विभाग की ओर से ट्रेवल एजेंसियों को आमंत्रित किया गया है। निगम की वेबसाइट से पर्यटक व तीर्थयात्री कैब बुकिंग करा सकें, इस पर काम किया जा रहा है।
