उत्तराखंड की एक महिला हरियाणा के गुरुग्राम के एक क्लब में अपने दोस्तों के साथ आधी रात के आस-पास पार्टी करने गई थी। इस घटना के दौरान क्लब के बाउंसरों ने उसका गला दबाने की भी कोशिश की और उसके कपड़े भी फाड़ दिए। उत्तराखंड के देहरादून की मूल निवासी अदिति ने गुरुग्राम के पुलिस थाने में अपनी शिकायत दर्ज की है। अदिति ने बताया कि वह आधी रात के आस-पास के समय अपने दोस्तों के साथ क्लब में पार्टी करने गई थी। गाली गलौच करने के बाद मेघा (एक बाउंसर) ने मेरे साथ मार-पीट शुरू कर दी। अदिति ने शिकायत की कि इस दौरान मुझे बहुत से चोटें आईं। अदिति ने बताया कि इस सब मारपीट के दौरान उसकी टी-शर्ट भी फट गई। गुरुग्राम के थाने की पुलिस ने बताया कि अदिति द्वारा की गई शिकायत के आधार पर सेक्टर 40 पुलिस स्टेशन में बाउंसरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 (चोट पहुंचाना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत FIR दर्ज की गई है।
