आदि कैलाश यात्रा के लिए मार्च शुरू होते ही पर्यटकों पर्यटन विभाग और कुमाऊं मंडल विकास निगम से पूछताछ शुरू कर दी है। जिसके बाद माना जा रहा है कि इस बार आदि कैलाश यात्रा सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी। बता दें कि इस बार पिथौरागढ़ के लिए विमान सेवा भी शुरू हो चुकी है जिसके बाद माना जा रहा है कि आदि कैलाश ज्यादा संख्या में यात्री आएंगे। जबकि 14500 फुट की ऊंचाई पर स्थित नाभीढांग ओम पर्वत स्थित है। फिर गर्मियों में फिर से यात्रा शुरू होती है। दिल्ली, मुंबई, गुजरात, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु सहित कई स्थानों से लोग यात्रा के बारे में जानकारी ले रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पीएम मोदी के आदि कैलाश दर्शन करने के लिए आने के बाद से यहां ज्यादा पर्यटक आ रहे हैं।
