प्रदेश के पांच राजकीय मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी की कमी दूर करने के लिए जल्द ही 20 असिस्टेंट प्रोफेसरों की तैनाती की जाएगी। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने चयन को मंजूरी दे दी है। वहीं अस्पताल में आने वाले मरीजों को भी बेहतर उपचार की सुविधा मिलेगी। जल्द ही शासन स्तर से चयनित असिस्टेंट प्रोफेसरों की राजकीय मेडिकल कॉलेज में नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए जाएंगे। इसी प्रकार राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में पांच, राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में चार, राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में तीन और राजकीय मेडिकल कॉलेज रूद्रपुर में एक असिस्टेंट प्रोफेसर की तैनाती की जाएगी। जिसके सापेक्ष बोर्ड ने चयनित विभिन्न संकाय के 171 असिस्टेंट प्रोफेसर को मेडिकल कॉलेजों में तैनाती कर दी है।
