अक्सर हम लाइट खुली छोड़ देते हैं या कभी गीजर खुला छोड़ देते हैं। ज्यादा बिजली खर्च करने पर बिजली की भारी मांग के बीच कटौती पूरे मोहल्ले की नहीं होगी बल्कि सिर्फ आपके घर की होगी। मई के महीने से बिजली के स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने शुरू होंगे। अब प्रदेश में स्मार्ट प्रीपेड मीटरिंग योजना के तहत 15 लाख 87 हजार 870 बिजली उपभोक्ताओं के घरों में प्रीपेड मीटर लगने जा रहे हैं। इसमें मोबाइल की ही तरह बिजली खपत के हिसाब से कटौती होती रहेगी। उपभोक्ताओं को प्रतिभूति राशि भी नहीं देनी होगी। प्रीप्रेड मीटर लगने के बाद बिजली कनेक्शन जोड़ने, काटने, मीटर रीडिंग लेने, बिल पहुंचाने, बिल भुगतान देरी पर जुर्माने लगाने जैसी परम्पराएं ख्तम हो जाएंगू। इसके साथ ही आने वाले समय में सभी उपभोक्ताओं को एक साथ बिजली कटौती से नहीं जूझना पड़ेगा। जिसके बाद पहले तो बिजली विभाग उस उपभोक्ता चेतावनी संदेश भेजेगा। इसके बाद बिजली कटौती शुरू कर देगा।
