हरिद्वार की सड़कों पर गजराज का राज चल रहा है। हाथी जंगल से निकल कर रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं। यहां आज सुबह जंगली हाथी टहलते दिखाई दिया। रिहायशी इलाके में हाथी के टहलने का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद क्विक रिस्पांस टीम मौके पर पहुंची। हाथी को देखकर मौके पर मौजूद श्यामपुर थाना पुलिस ने ट्रैफिक को रोक दिया था और हाथी के गुजर जाने के बाद ट्रैफिक को चालू किया। हरिद्वार श्यामपुर के बीच तिरछे पुल पर हाथी के आने से ट्रैफिक पूरी तरह थम गया था। गनीमत रही कि हाथी ने किसी कांवड़िए को नुकसान नहीं पहुंचाया।
