पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने धामी सरकार के दो फैसलों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। एक फैसले से हरदा खुश नजर आए तो दूसरा फैसला हरदा को नागवार गुजरा है। हरीश रावत इन दो फैसलों पर कहते हैं- एक अच्छी खबर पढ़ी कि खेल कोटे से सरकारी विभागों में सीधे नियुक्ति और उसके बाद एक ऐसी खबर पढ़ी जो लोकतंत्र के लिए खतरे का संकेत है।
