अंकिता भंडारी के परिजन उतरे सड़कों पर, जताया आक्रोश पत्रकार की गिरफ्तारी पर

उत्तराखंड

उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में अंकिता के परिजन कई दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए थे। मंगलवार को अंकिता के परिजन सैकड़ों लोगों के साथ एकत्रित होकर सरकार का पुतला दहन किया। बता दें अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए अंकिता के परिजनों का साथ दे रहे पत्रकार को एससी-एसटी एक्ट में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मंगलवार को पीपलचोरी के पास एनएच 58 पर धरना दे रहे प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। अंकिता के परिजनों ने साफ किया है कि अगर पत्रकार को रिहा नहीं किया गया तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *