उत्तराखंड की एक ऐसी ही प्रतिभाशाली बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने कश्मीर में हुए खेलो इंडिया विंटर गेम्स में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर देश-प्रदेश का मान बढ़ाया है। प्रदेश के सीमांत क्षेत्र में रहने वाली इस होनहार बिटिया ने खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित खेलो इंडिया के चौथे सीजन में दो पदक अपने नाम किए हैं। साथ ही सार्क फिंन स्कीइंग डाउन में सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया। उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है। मेनका ने अपनी शानदार सफलता का श्रेय परिजनों को दिया है।
