पहाड़ी की बेटियां चुनौतियों पर जीत हासिल करने का हुनर खूब जानती हैं। आज ये बेटी सेना में लेफ्टिनेंट बनने जा रही है। हम बात कर रहे हैं वीरांगना सोनी बिष्ट की। दिसंबर 2022 में सोनी के पति नीरज सिंह भंडारी, जो कि सेना में थे, उनका एक एक्सीडेंट में निधन हो गया। कुछ समय बाद उनके छोटे भाई को भी लकवा मार गया। सोनी बुरी तरह टूट गईं थीं, लेकिन उनके परिजनों ने सोनी की हिम्मत बढ़ाई। उनके पति के एक कमांडिंग ऑफिसर ने उन्हें सेना के जवानों की विधवा वाले स्पेशल कोटा से ओटीए चेन्नई में अप्लाई करने को कहा। जल्द ही सोनी की ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी, जहां से ये हिम्मती बिटिया लेफ्टिनेंट बनकर देश और समाज की सेवा करेगी। आज सोनी बिष्ट हर किसी के लिए मिसाल बनकर उभरी हैं और लोगों को कभी हार न मानने की प्रेरणा दे रही हैं।
