सीएम धामी ने उत्तरकाशी बड़कोट में भव्य रोड शो किया। सीएम के साथ यहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी पहुंचे। बड़कोट में रोड शो के बाद सीएम धामी बड़कोट गांव के रामलीला मैदान में लाभार्थी सम्मान समारोह में पहुंचे। टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह भी कार्यक्रम स्थल पहुंचीं। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में देश के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनेक कल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर देश को सिरमौर बना दिया है। सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता संभालने के बाद देश के हर वर्ग का विकास हो रहा है। लेकिन अब देश और देशवाशियों की जरूरत के अनुसार नीति तय हो रही है।
