देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के तौर पर डेवलप किया जा रहा है, इसी कड़ी में देहरादून से जल्द ही अयोध्या, अमृतसर और वाराणसी के लिए हवाई सेवा की शुरुआत होने जा रही है। सीएम धामी इन तीनों हवाई सेवाओं के लिए लंबे वक्त से प्रयासरत थे, उनकी कोशिशें रंग लाईं और जल्द ही देश के तीन प्रमुख शहर हवाई सेवा के जरिए देहरादून से जुड़ने जा रहे हैं। देहरादून से अयोध्या के लिए विमान सुबह 9.40 बजे उड़ान भरेगा और पूर्वाह्न 11.30 बजे अयोध्या पहुंचेगा। उसी दिन अयोध्या से दोपहर 12.15 बजे उड़ान भरकर दोपहर 01.55 बजे देहरादून पहुंचेगा। देहरादून-अमृतसर हवाई सेवा का विमान दोपहर 12 बजे अमृतसर से उड़ान भरेगा और दोपहर 01.10 बजे देहरादून पहुंचेगा। इसी प्रकार देहरादून से दोपहर 1.35 बजे विमान अमृतसर के लिए उड़ान भरेगा और दोपहर 2.45 बजे अमृतसर पहुंचेगा। देहरादून से अभी अयोध्या के लिए सीधी उड़ान सेवा उपलब्ध नहीं है। अब दून से अयोध्या के बीच हवाई सेवा शुरू होने जा रही है।
