पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत और उनकी पत्नी दीप्ति रावत को आज ईडी ने पूछताछ के लिए तलब किया था। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता राजनीतिक कार्यों के चलते इन दिनों दिल्ली में है। जबकि उनकी पत्नी दीप्ति रावत ईडी कार्यालय पहुंच चुकी है।

छापेमारी के दौरान ईडी ने हरक सिंह रावत के ठिकानों से कई दस्तावेज और करोड़ों की नगदी बरामद की थी। इस मामले में अब पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। लेकिन वे ईडी कार्यालय में पेश नहीं हुए।
