टेंशन न लें चालान भरने के पैसे नहीं हैं तो, करनी होगी मदद दून ट्रैफिक पुलिस की

उत्तराखंड

देहरादून में ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को जागरुक करने के लिए गजब का तरीका अपनाया है। पहला ऑप्शन ये कि आप नगद या ऑनलाइन पैसे जमा करके अपना चालान भर सकते हैं और अगर जुर्माना भरने में आनाकानी की तो फिर आपको सड़क पर खड़े होकर ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने में मदद करनी होगी। पहले ऑप्शन में 500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक का जुर्माना भराया जाएगा, और अगर आपके पास पैसे नहीं हैं तो भी आप ट्रैफिक पुलिस की मदद कर जुर्माना भरने से बच सकते हैं। अगर वाहन चालक पुलिस के साथ 2 घंटे से लेकर 4 घंटे तक ट्रैफिक कंट्रोल करता है, तो उससे चालान की राशि नहीं वसूली जाएगी। देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अभी यह व्यवस्था शुरुआती दौर में राजधानी में ही लागू है, अच्छे परिणाम आएंगे, तो इसे दूसरे क्षेत्रों में भी लागू किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *