मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन, जिलाधिकारी के माध्यम से हेलंग के ग्रामीणों ने की मांग

उत्तराखंड

जोशीमठ विकास खंड के हेलंग के ग्रामीणों ने टीएचडीसी और से एचसीसी के माध्यम से बनायी जा रही जल विद्युत परियोजना के प्रभावित परिवारों को परियोजना बनने से पूर्व किये गये वायदों को पूरा करवाने की मांग को लेकर शुक्रवार को एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा है।

ब्लाॅक प्रमुख जोशीमठ हरीश परमार, वन पंचायत सरपंच प्रदीप भंडारी, सलुड की प्रधान प्रमिला देवी, गुड्डू लाल का कहना है कि टीएचडीसी की कर्येदायी संस्था एचसीसी के माध्यम से बनायी जा रही जल विद्युत परियोजना के निर्माण से पूर्व हेलंग और उसके आसपास के तमाम गांवों के साथ टीएचडीसी की ओर से एक बैठक कर आश्वासन दिया गया था कि उनकी चरवाह नस्ट हो जाने के बाद सभी प्रभावित लोगो को चारापत्ति के रूप मे कुछ धनराशि सभी ग्रामीणों को मोहुया करवाही जाएगी लेकिन टीएचडीसी ने 70% रोजगार दिए जाने की बात की गयी थी लेकिन बेरोजगार युवाओं को रोजगार, शिक्षा आदि की व्यवस्था की जायेगी लेकिन कंपनी की ओर से परियोजना का आधा काम पूरा करने के बाद भी अभी तक किसी भी वादे को पूरा नहीं किया गया है। साथ ही कंपनी की ओर से परियोजना के निर्माण के दौरान निकलने वाले मक को भी वन पंचायत क्षेत्र में डाला जा रहा है जिससे उनका जंगल भी नष्ट होने की कगार पर पहुंच गया है।

उनका यह भी कहना है कि परियोजना निर्माण के दौरान किये जा रहे ब्लास्ट एचसीसी कंपनी के द्वारा भरी मात्रा मे अवैध रूप से ब्लास्ट कर हेलंग के आसपास के घरों, गौशालाओं में दरारे आ रही है जिससे उनके रहने का संकट भी बढ़ने लगा है। हेलंग और गुलाबकोटी में एचसीसी की ओर से क्रेशर प्लांट नियमों के विपरित संचालित किये जा रहे है। जिसका प्रभाव इसके आसपास के लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के माध्यम से भेजे गये ज्ञापन में सीएम से मांग की गई है कि परियोजना के निर्माण के हो रहे लोगों के नुकसान की भरपाई करवायी जाए तथा कंपनी की ओर से किये गये वायदों को पूरा करवाया जाए। जिलाधिकारी को ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक प्रमुख हरीश परमार, वन पंचायत सरपंच प्रदीप भंडारी, प्रमिला देवी, गुड्डू लाल, डुंग्री के प्रधान दिगम्बर सिंह,अजीत सिंह, शकुंतला देवी, सतेश्वरी देवी, गोविंद सिंह आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *