उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के हिमालयी क्षेत्र स्थित बर्फ से ढके दुगतु गांव में बॉलीवुड फिल्म ‘दुर्गम’ की शूटिंग चल रही है। पिथौरागढ़ जिले में दारमा घाटी के दुगतु गांव से लगी पंचाचूली की चोटियों में इनदिनों भारी बर्फबारी देखने को मिल रही है। कड़कड़ाती ठंड के बीच हिंदी फिल्म ‘दुर्गम’ की शूटिंग में कलाकार और क्रू मेंबर ठंड से ठिठुर गए। कलाकारों ने बर्फ की मोटी चादर के ऊपर खुद अपना लजीज मैगी बनाया और सभी को परोसा। शूटिंग लोकेशन के बैकग्राउंड में बर्फ से लकदक विशाल पंचाचूली की पहाड़ियां दिख रही है। बता दें कि ठंड के मौसम में क्षेत्रीय ग्रामीण नवंबर से मार्च तक पलायन कर धारचूला, पिथौरागढ़, हल्द्वानी, नैनीताल, रुद्रपुर, दिल्ली और देहरादून समेत अन्य गर्म स्थलों की तरफ पलायन करते हैं।


