रुद्रपुर में अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ यही हुआ। पीड़ित ने गूगल पर कुरियर कंपनी का कस्टमर केयर नंबर सर्च किया था। पीड़ित डॉ. मसरूफ हसन खां आवास विकास कॉलोनी में रहते हैं। 20 नवंबर को उन्होंने गूगल पर एक कुरियर कंपनी का कस्टमर केयर नंबर खोजा था। उनसे कुरियर ट्रैकिंग आईडी मांगी गई और कुरियर वापस होने की बात कही गई। ऐसा करते ही पीड़ित के नंबर पर ओटीपी आने शुरू हो गए, लेकिन उन्होंने ओटीपी साझा नहीं किए। ठगों ने उन्हें दरोगा बनकर कॉल भी किया था। फिलहाल मामला पुलिस के पास है, मामले की जांच जारी है।
