स्कीइंग के गुर सीख रहे युवा दयारा बुग्याल में, दिख रहे हर तरफ जन्नत जैसे नजारे

उत्तराखंड

उत्तरकाशी के दयारा बुग्याल में बीते दिनों खूब बर्फबारी हुई। 30 वर्ग किमी में फैले दयारा बुग्याल में इन दिनों तीन से लेकर चार फीट तक बर्फ की चादर बिछी हुई है, जो इसे साहसिक खेलों स्कीइंग आदि के लिए मुफीद बनाती है। पिछले कुछ सालों तक यहां नेहरू पर्वतारोहण संस्थान व पर्यटन विभाग की ओर से स्कीइंग प्रशिक्षण का आयोजन किया जाता था, लेकिन इस वर्ष दोनों संस्थानों ने अब तक यहां स्कीइंग प्रशिक्षण का आयोजन नहीं किया है। प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर दयारा बुग्याल के भरनाला से गिडारा बुग्याल, बंदरपूंछ, काला नाग पर्वत, द्रोपदी का डांडा प्रथम व द्वितीय, श्रीकंठ पर्वत सहित कई चोटियां नजर आती हैं। बता दें कि दयारा बुग्याल स्कीइंग के लिए बेहतरीन जगह है। यहां कदम-कदम पर स्कीइंग की ढलान हैं। कई ढलान तो दो किमी तक लंबी हैं। जहां इन दिनों स्थानीय युवाओं की ओर से स्कीइंग की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *