हरिद्वार में कुम्भ मेले के दौरान फर्जी कोविड टेस्ट मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। ईडी की रिपोर्ट के बाद अब पुलिस ने इस मामले में देहरादून में लैब संचालक के खिलाफ मुकदमा करा दिया है। आरोप हैं कि रैपिड एंटीजन टैस्ट एवं RTPCR टेस्ट के नाम पर फर्जीवाड़ा किया गया। इस बात का खुलासा तब हुआ जब एक ऐसे शख्स के मोबाइल पर मैसेज गया जो कभी कुंभ मेले में आया ही नहीं। इसके बाद जांच के आदेश दिए गए। ईडी द्वारा भेजी गयी रिपोर्ट की जांच में प्रथम दृष्टया फर्जी टैस्ट किये जाने की पुष्टि हुई थी। वहीं हरिद्वार में मैक्स कार्पोरेट सर्विस कुम्भ मेला व नलवा लैबोरेट्रीज हिसार व डॉ लाल चन्दानी लैब दिल्ली के विरुद्व भी केस दर्ज किया गया है। लैब द्वारा किये गये परीक्षण के सम्बन्ध मे आईसीएमआर पोर्टल पर की गई अधिकांश एंट्री नकली पाई गई।
