हिमाचल प्रदेश में सियासी उठापटक के बीच केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट का बयान सामने आया है। अजय भट्ट ने कहा कि कांग्रेस इस समय देश में अस्तांचल की तरफ है उसका सूरज डूब रहा है। उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही हिमाचल में भी सुखद परिणाम सामने आएंगे। वहीं कांग्रेस के छह विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की। विधानसभा में बीजेपी के केवल 25 विधायक होने के बावजूद ऐसा उलटफेर हुआ कि अंत में कांग्रेस को हार माननी पड़ी। दोनों ही दलों के पास 34-34 का आंकड़ा हो गया और पर्ची डालने के बाद बीजेपी के उम्मीदवार हर्ष वर्धन की जीत हुई।
