भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा रखी गई विकास की नींव पर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुलंद भारत का निर्माण कर रहे हैं। चुनाव 2047 के विकसित भारत की नींव रखने, दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने, जाति और पंथ विहीन समाज खड़ा करने और प्रत्येक क्षेत्र में विश्व का सिरमौर बनने के लिए हैं। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में अनेक ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बैठक को चुनावी बिगुल फंूकने वाला बताते हुए कहा कि हमें सभी लोकसभा सीटों को पांच लाख से अधिक मतों के अंतर से जीतने के लक्ष्य को पूरा करना है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बुधवार को प्रस्तावित उत्तराखंड दौरा अब दो मार्च को होगा, हल्द्वानी में कुमाऊं क्लस्टर सम्मेलन, रायवाला में लोकसभा क्षेत्रों की चुनाव प्रबंधन की बैठक और देहरादून का प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
