प्रदेश में मानव वन्य जीव संघर्ष लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन बाघ और गुलदार के हमले की खबरें सामने आ रही हैं। जिसके बाद सीएम ने इस पर सख्त एक्शन लिया है। राजधानी देहरादून में 10 साल के बच्चे को गुलदार ने अपना निवाला बनाया। इस मामले में मुख्यमंत्री ने सख्त रुख अपनाते हुए अब विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है। प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु, प्रमुख वन संरक्षक हॉफ अनूप मलिक और चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन समीर सिन्हा ने इस पूरी घटना की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। सीएम धामी ने विभाग के अधिकारियों को सख़्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी दशा में जनहानि नहीं होनी चाहिए।
