रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में अल्मोड़ा के रहने वाले शाश्वत रावत ने बड़ौदा के लिए शानदार शतक जड़ा। शाश्वत रावत ने मुंबई के खिलाफ 124 रनों की पारी खेली। उनके बल्ले से कुल चार शतक निकले हैं। मुंबई के लिए मुशीर खान ने सर्वाधिक नाबाद 203 रनों की पारी खेली जिसमें उनके बल्ले से 18 चौक के निकले। शाश्वत रावत की करें तो उनके बल्ले से इस रणजी ट्रॉफी सीजन में तीन शतक और एक दोहरा शतक निकल चुका है। शाश्वत भारतीय टीम में भी दावेदारी की तरफ निकले पड़े हैं। शाश्वत का ये प्रदर्शन आगे के सीजन में भी जारी रहे ताकि वह अपनी दावेदारी को और मजबूत कर सकें।
