प्रदेश सरकार लोगों से पलायन न करने की अपील कर रही है, लेकिन जिन गांवों में बच्चे ही सुरक्षित न हों, वहां भला कोई क्यों रहना चाहेगा। इस बार देहरादून में एक ऐसी ही घटना देखने को मिली है। परिजनों ने बच्चे को गुलदार के मुंह से छीना लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। गुलदार को पकड़ने के लिए कांबिंग की जा रही है। घटना रविवार करीब साढ़े आठ बजे की है। किमाड़ी मार्ग पर गल्जवाड़ी गांव से करीब दो किलोमीटर नीचे की तरफ वन क्षेत्र में बड़ी वन गुर्जर बस्ती है। बता दें कि बीते माह जनवरी में राजपुर रोड स्थित सिंगली गांव में भी गुलदार एक बच्चे को उठाकर ले गया था।
