आज भी ट्रांसजेंडर को समाज में भेदभाव का सामना करना पड़ता है। उत्तरकाशी के छोटे से गांव से रखने वाली अदिति शर्मा इनमें से एक हैं। उन्होंने देहरादून में एक फूड ट्रक की शुरुआत की है। देहरादून आईएसबीटी के नजदीक संचालित होने वाले इस फूड ट्रक का नाम रखा है ‘प्यार का निवाला’। अदिति शर्मा को पीएमईजीपी प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत लोन दिया गया है, अदिति कभी सुनील कुमार हुआ करती थीं। धीरे-धीरे उन्हें अहसास हुआ कि वो अन्य लड़कों की तरह नहीं हैं। इसके बाद अदिति दिल्ली चली गईं और फिर दून आकर अपनी बाकी की पढ़ाई पूरी की। अदिति घर-घर जाकर बधाई नहीं मांगना चाहती थीं, बल्कि कुछ ऐसा करना चाहती थीं, जिससे उन्हें समाज में अलग पहचान मिल सके। अदिति के साथी भी उनके इस प्रयास से बेहद खुश हैं।
