देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र के रियल एस्टेट कारोबारी ने खुदकुशी कर ली। मृतक के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसकी जांच की जा रही है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 21 फरवरी की की शाम को वो अपने बेटे के साथ किसी काम से बाहर गई हुई थी। घर लौटने के बाद उनके पति का कमरा बंद मिला, बाद में इसी कमरे में पति अचेत अवस्था में मिले। कारोबारी को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक कि पत्नी ने ये भी कहा कि आरोपियों ने उसके पति से पैसे उधार लिए थे, लेकिन लौटाए नहीं। कारोबारी ने डीजीपी,आईजी और एसएसपी कार्यालय में भी शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
