चार धाम समेत तमाम चोटियां बर्फ से लकदक हैं। बीते दिनों उत्तराखंड में खूब बारिश और बर्फबारी हुई, लेकिन अब मौसम शुष्क हो चला है। गुरुवार को पर्वतीय क्षेत्रों में बादल मंडराने के बीच चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ। दून समेत आसपास के मैदानी क्षेत्रों में सुबह से चटख धूप खिली रही। दिन में हल्की गर्माहट महसूस की गई। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बादल मंडराते रहे और चोटियों पर हल्के हिमपात के कई दौर हुए। पहाड़ से लेकर मैदान तक चटख धूप खिली रहेगी। पर्वतीय क्षेत्रों में पाला दुश्वारियां बढ़ा सकता है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते 25 व 26 फरवरी को पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान सामान्य के आसपास बना रह सकता है।
