पेट्रोल के दाम चरम पर पहुंच गए हैं। ऐसे में रुड़की के एक युवक ने पेट्रोल से मुक्ति पाने के लिए इलेक्ट्रा मोटरसाइकिल तैयार की है। युवक ने बिजली में 60 किलोमीटर चलने वाली इलेक्ट्रा मोटरसाइकिल तैयार की है। रुड़की इस्लामनगर के रहने वाले आमिर मलिक ने बताया कि उसने अपने जीजा की मदद से बैटरी से चलने वाली मोटरसाइकिल को बनाया है जो एक बार चार्ज होकर 60 किलोमीटर तक दौड़ेगी। उन्होंने बताया पेट्रोल डीजल की कीमतें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और उसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इस मोटरसाइकिल का आविष्कार किया है। उन्हें इलेक्ट्रा मोटरसाइकिल बनाने में एक से डेढ़ माह का समय लगा और अब मोटरसाइकिल सड़कों पर दौड़ने के लिए बिल्कुल तैयार है। बाजारों में बिक रही इलेक्ट्रा मोटरसाइकिल की कीमत से बहुत कम कीमत पर यह मोटरसाइकिल तैयार की गई है।
