एयरफोर्स में सार्जेंट रहे फलाटी गांव के प्रदीप ने पास की लोअर PCS परीक्षा, बने नायब तहसीलदार

उत्तराखंड

20 साल तक एयरफोर्स में बतौर सार्जेंट देश की सेवा करने वाली रुद्रप्रयाग के प्रदीप सिंह कंडारी अव राज्य की सेवा करेंगे। वह उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की लोवर पीसीएस परीक्षा पास कर नायब तहसीलदार बन गए हैं। मूलरूप से रुद्रप्रयाग के फलाटी गांव निवासी प्रदीप सिंह कंडारी वर्ष 2021 में एयरफोर्स से बतौर सार्जेंट सेवानिवृत्त हुए। वापस अपने गांव लौटे तो उनका मन अपने राज्य की भी सेवा करने का था। लिहाजा, उन्होंने पीसीएस परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी।

प्रदीप कंडारी ने अपर पीसीएस प्री परीक्षा पास करने के बाद अभी मुख्य परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे थे। वहीं, सोमवार को लोवर पीसीएस का परिणाम आया तो उनका चयन नायब तहसीलदार पद के लिए हो गया। बातचीत में कंडारी ने बताया कि उनके एक भाई संदीप कंडारी आईबी में डिप्टी डायरेक्टर हैं जबकि छोटे भाई जसवंत कंडारी चमोली के जिला पूर्ति अधिकारी हैं। दोनों भाईयों से भी उन्हें प्रशासनिक सेवा में आने की प्रेरणा मिली। कंडारी ने तैयारी शुरू की और लोवर पीसीएस से उनका चयन हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *