लोहाघाट में ट्रक और कार में जोरदार टक्कर, एक गंभीर रूप से घायल

उत्तराखंड

सोमवार सुबह साढ़े आठ के आसपास लोहाघाट खेतीखान रोड में कर्णकरायत से लोहाघाट की ओर आ रही अल्टो कार और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

लोहाघाट में ट्रक और कार में जोरदार टक्कर

लोहाघाट में कार संख्या यूके 03टीए 1409 और चलथी से रेत भरकर कर्णकरायत की ओर जा रहे कैंटर संख्या यूके03सीए 2277के बीच चोढ़ा ढेक के पास आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में अल्टो चालक सूरज कुमार उम्र 18 पुत्र राजू राम निवासी मल्ला ढेक गंभीर रूप से घायल हो गया।

चालक गंभीर रूप से घायल

हादसे में घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों के द्वारा तुरंत उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट पहुंचाया। घायल का इलाज कर रही डॉक्टर दीक्षा व डॉक्टर करन ने बताया घायल के सिर व छाती में काफी चोटें लगी हैं। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय चंपावत रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना में अल्टो कार के परखच्चे उड़ गए।

काफी देर सड़क में लगा रहा जाम

बताया जा रहा है कि अल्टो कार में सिर्फ चालक सवार था। वहीं दुर्घटना के कारण काफी देर सड़क में जाम लग रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय युवाओं के सहयोग से अल्टो को हटाकर जाम खोला गया। जाम में लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी डेढ़ घंटा जाम में फंसे रहे। उनके द्वारा दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गई तथा अस्पताल में घायल का उपचार करने के फोन पर निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *