हल्द्वानी बवाल में कई पुलिस कर्मी घायल, सीएम ने की हाई लेवल मीटिंग, पल-पल ले रहे अपडेट

उत्तराखंड

हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुए बवाल में कई पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। अवैध मदरसा और नमाज स्थल गिराने गई नगर निगम की टीम के कुछ सदस्यों के भी घायल होने की खबर है। बवाल के बाद सीएम धामी ने हाईलेवल मीटिंग बुलाई है और हिंसा को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

कई पुलिसकर्मियों को लगे पत्थर

दरअसल हल्द्वानी के बनभूलपुरा के मलिक का बगीचा इलाके में नगर निगम टीम अवैध मदरसा और नमाज स्थल गिराने पहुंची थी। इसी दौरान वहां इलाके के कई लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने नगर निगम की टीम का विरोध शुरु कर दिया। जैसे जैसे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आगे बढ़ती गई वैसे वैसे विरोध और तेज होता गया। इसी बीच पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए शुरु में हल्की लाठियां भांजी। इसके बाद भी भीड़ नहीं हटी तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इसके बाद पुलिस टीम पर बनभूलपुरा की गलियों से पथराव शुरु हो गया। पथराव के चलते पुलिस टीम एकबारगी पीछे हट गई। इस पथराव में कई महिला पुलिस कर्मियों को भी चोटें आईं हैं। इनका अस्पताल में इलाज कराया गया है। बताया जा रहा है कि पथराव में कोतवाल समेत पचास के करीब पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं।

गलियों से चले पत्थर, गाड़ी में लगा दी आग

हालात ये हुए कि देखते ही देखते भीड़ और पुलिस दो हिस्सों में बंट गए। जहां पहले महिलाएं पुलिस के विरोध में आगे दिख रहीं थीं वहीं अब युवकों ने इलाके की गलियों से पुलिस पर पत्थर बरसाने शुरु कर दिए। युवकों ने पुलिस को खुद तक पहुंचने से रोकने के लिए गलियों में बैरिकेड खड़े कर दिए और वहां आग भी चला दी। इसके पीछे से वो पत्थर फेंकते रहे। इसी बीच पुलिस की सिटी पेट्रोल एसयूवी में भी आग लगा दी गई। बनभूलपुरा थाने में भी आगजनी की खबरें हैं।

सीएम हुए सख्त, ले रहे पल-पल की जानकारी

वहीं देहरादून में सीएम हल्द्वानी की पूरी जानकारी ले रहे हैं। पल पल की अपडेट ले रहें हैं। सीएम ने अधिकारियों को हिंसा ग्रस्त इलाकों में शांति बहाली के निर्देश दिए हैं। वहीं गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। सीएम ने लोगों से शांति की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *