पढ़ें ये खास रिपोर्ट, राज्यसभा सीट के लिए कौन होगा उम्मीदवार

उत्तराखंड

दो अप्रैल को उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का कार्यकाल पूरा हो रहा है। जिसको लेकर निर्वाचन आयोग के द्वारा अनिल बलूनी की खाली हो रही राज्यसभा सीट को लेकर चुनाव को लेकर कार्यक्रम तय कर दिया गया है।जिसके बाद प्रदेश में खाली हो रही राज्यसभा सीट को लेकर है क्या कुछ कार्यक्रम चुनाव का रहने वाला है इस खास रिपोर्ट में पढ़ें।

राज्यसभा सीट के लिए कौन होगा उम्मीदवार ?

उत्तराखंड की एक राज्यसभा सीट 2 अप्रैल को रिक्त होने जा रही है। जिससे पहले निर्वाचन आयोग के द्वारा चुनाव को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का कार्यकाल दो अप्रैल को पूरा होने जा रहा है। बलूनी की जगह कौन राज्यसभा पहुंचेगा इसको लेकर भी कयास लगने शुरू हो गए हैं। आपको बता दें कि एक राज्यसभा सीट जो खाली हो रही है उसको लेकर 8 फरवरी को अधिसूचना जारी हो जाएगी।

यानी कि नामांकन पत्रों की बिक्री 8 फरवरी से शुरू हो जाएगी। जबकि 15 फरवरी को नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख रखी गई है। 16 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी तो 20 फरवरी को नाम वापसी की अंतिम तारीख रखी गई है। 27 फरवरी को मतदान की प्रक्रिया होगी और 27 को ही मतगणना भी की जाएगी।

बीजेपी का पलड़ा भारी

कांग्रेस किसी को उम्मीदवार के रूप में राज्यसभा सीट को चुनाव में उतारती भी है तो पलड़ा भाजपा का ही भारी नजर आ रहा है। संख्या बल के आधार पर भाजपा राज्यसभा की एक सीट को आसानी से हासिल कर लेगी। भाजपा के भीतर भी प्रयासों का दौर शुरू हो गया है। सभी इस बारे में सोच रहे हैं कि इस बार राज्यसभा सीट को लेकर पार्टी किस पर दावा खेलती है। चर्चा है कि अनिल बलूनी को भारतीय जनता पार्टी फिर से राज्यसभा सीट के लिए उम्मीदवार बनाकर राज्यसभा भेज सकती है।

अनिल बलूनी हो सकते हैं बीजेपी के उम्मीदवार

अनिल बलूनी इस बार राज्यसभा नहीं बल्कि लोकसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार भी हो सकते हैं। पौड़ी लोकसभा सीट पर उनकी दावेदारी को भी कई लोग आंक रहे हैं। ऐसे में अगर अनिल बलूनी को पार्टी राज्यसभा नहीं भेजती है तो फिर किसी और चेहरे की लॉटरी राज्यसभा सीट को लेकर पार्टी के भीतर खुल सकती है।

कुछ लोग अनिल बलूनी की पौड़ी के साथ ही नैनीताल लोकसभा सीट पर भी उनकी दावेदारी को बता रहे हैं। हालांकि ये पार्टी को तय करना है कि अनिल बलूनी राज्यसभा सीट से ही सांसद चुने जाएंगे या फिर लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें मैदान में उतारा जाता है।

ये नाम भी हैं रेस में

उत्तराखंड की एक राज्यसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव को लेकर अनिल बलूनी का नाम यूं तो सबसे आगे चल रहा है। लेकिन अगर पार्टी उन्हें लोकसभा चुनाव में मैदान में उतरना चाहती है तो फिर भाजपा के भीतर कई ऐसे नाम है जो राज्यसभा सीट के लिए दावेदार बताए जा रहे हैं।

लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम भी शामिल है। जो पौड़ी लोकसभा सीट से ही टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। तो वहीं अगर पौड़ी लोकसभा सीट से तीरथ सिंह रावत का टिकट काटने की पार्टी सोच रही है और अनिल बलूनी को उनकी जगह टिकट मिलता है तो फिर राज्यसभा सीट के लिए तीरथ सिंह रावत का नाम भी दावेदार के रूप में है। वहीं कई और भी ऐसे नाम पार्टी के भीतर होंगे जो दावेदार के रूप में अपनी दावेदारी करेंगे।

कांग्रेस वॉक ओवर देने के मूड में

कांग्रेस इस चुनाव में पूरी तरीके से वॉक ओवर देने के मूड में नजर आ रही है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि जनता ने ही उन्हें वॉक ओवर दिया है। इसलिए वो ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं। खरीद फरोख्त में वो विश्वास नहीं करते हैं। अगर उम्मीदवार उतारने की बात करें तो फिर कांग्रेस पार्टी किसी बीजेपी के सताए को उम्मीदवार के रूप में उतार सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *